Wednesday 29 January 2020

भारत की दिशा बदलने वाले 2019 में घटित 6 प्रमुख घटना क्रम

पिछले वर्ष की ऐसी घटनाएं जिन्होंने न केवल राष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का भी ध्यान आकर्षित किया। इनका संक्षिप्त विवरण निम्नवत है।

राम मंदिर फैसला

अंततः 9 नवम्बर 2019 को वह शुभ दिन आ ही गयाए जब सुप्रीम कोर्ट ने रामलला विराजमान के पक्ष में निर्णय सुना दिया। यह घटना पिछले वर्ष की उल्लेखनीय घटनाओं में से एक है। रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने लगातार 40 दिनों की सुनवाई के बाद अयोध्या मामले का निपटारा किया।

पराजितों को मानसिक आघात देने के लिए 21 मार्च 1528 को बाबर के सेनापति मीर बाकी ने राम मंदिर को तोप से हमला कर गिरवा दिया था। तब से मंदिर की वापसी के लिए 76 युद्ध लड़े गए।

तीन तलाक पर कानून

एक छोटी सी पहल कितना बड़ा बदलाव ला सकती है ए यह पता चला तीन तलाक को सुप्रीम कोर्ट की ओर से गैर कानूनी करार दिए जाने और फिर इस कुप्रथा को हतोत्साहित करने वाले कानून के निर्माण से। 30 जुलाई 2019 से हिंदुस्तान में निवास करने वाली समस्त मुस्लिम औरतो के जीवन में एक नई आशा की किरण फूट पड़ी। उन्हें नरकीय जीवन से मुक्ति मिली।

The post भारत की दिशा बदलने वाले 2019 में घटित 6 प्रमुख घटना क्रम appeared first on Brain Berries.



from Brain Berries https://ift.tt/312x1Rj
via World News

No comments:

Post a Comment