Friday 28 February 2020

कुशल संयोजक अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह एक कुशल व शानदार रणनीति कार और बेहतरीन संयोजक हैं। अपनी इन्ही कबिलियतों के दम पर वे मोदी जी द्वारा दिये गए हर एक लक्ष्य को सफलता पूर्वक हासिल कर लेते हैं। फिर चाहे वो बालाकोट स्ट्राइक का मसला हो या अभिनंदन जी को वापस लाने का काम हो, सभी को बखूबी अंजाम दिया है।

गृहमंत्री अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई के संपन्न गुजराती परिवार में हुआ था, उन्होंने शेयर ब्रोकर के रूप में भी काम किया। शाह ने जब से पार्टी की कमान संभाली है, तब से पार्टी ने कई उच्च मुकाम हासिल किया है।

 शाह साल 1980 में मात्र 16 वर्ष की अवस्था में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से गहरे से जुड़ गए थे और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बने। उनकी पहली मुलाकात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से  1986 में हुई, जो कि बाद में मजबूत दोस्ती में बदल गई। इस दोस्ती का परिणाम आज समस्त विश्व देख रहा है।

The post कुशल संयोजक अमित शाह appeared first on Brain Berries.



from Brain Berries https://ift.tt/2Vvs16Q
via World News

No comments:

Post a Comment