Friday 27 March 2020

घर में क्वारंटाइन में देखने के लिए 10 फिल्में

आज जबकि सम्पूर्ण विश्व कोरोना नामक महामारी से जूझ रहा है। लोंगो में चारो तरफ भय का माहौल है। ऐसे समय में परिवार के साथ सकारात्मक सोच के साथ जीवन यापन करना अत्यंत आवश्यक है। हिंदी फिल्में इसके लिए बेहतर विकल्प है। उपरोक्त संदर्भ में मनोरंजक फिल्में निम्नवत है।

लगान

लगान फ़िल्म एक एपिक स्पोर्ट आधारित फिल्म है। फ़िल्म आज़ादी के पहले अंग्रेज़ो द्वारा किये गए अत्याचारों और भारतीय नागरिकों के संघर्ष व बलिदान को व्याख्यायित करती है।

मिस्टरइंडिया

शानदार मनोरंजक फ़िल्म है। छोटे बच्चों का अनाथालय जिसकी पूरी देखभाल अनिल कपूर करते हैं। मज़ा तब आता है, जब नायक को गायब होने वाली घड़ी मिल जाती है।

मुन्ना भाई एमण्बीण्बीण्यस

फ़िल्म में मुन्ना नामक तथा कथित गुंडा डॉक्टर बनकर अपने पिता का सपना पूरा करना चाहता है। अपने जिगरी दोस्त सर्किट की सहायता से मेडिकल कालेज में दाखिला भी ले लेता है।

तारे जमीं पर

उत्कृष्ट फ़िल्म। एक ऐसे छोटे बच्चे की कहानी जो डिस्लेक्सिया की बीमारी से ग्रसित है। उसके उन्मुक्त विचार ही उसके अल्हड़ बचपन के प्रतीक हैं।

The post घर में क्वारंटाइन में देखने के लिए 10 फिल्में appeared first on Brain Berries.



from Brain Berries https://ift.tt/3bvPr0G
via World News

No comments:

Post a Comment