Tuesday 25 February 2020

भारत की धार्मिक राजधानी वाराणसी के बारे में 8 तथ्य

वाराणसी विश्व के प्राचीनतम सतत आवासीय शहरों में से एक है। वाराणसी विभिन्न मत मतान्तरों की संगम स्थली रही है यह सहस्त्रों वर्षो से उतर भारत का सांस्कृतिक व धार्मिक केंद्र रहा है। इसके 8 तथ्य निम्न वत हैं।

कहा जाता है कि बनारस की स्थापना स्थापना आदिदेव शिवशंकर ने की थी। गौतम बुद्ध ने यहाँ बुद्ध धर्म की स्थापना की तथा इसी शहर में अपनी पहली देशना दी थी। भक्ति काल के कई मुख्य लोंगो का जन्म वाराणसी में ही हुआ था।

औरंगज़ेब के राज़ में  वाराणसी कई मंदिरों को तुड़वा दिया गया उनमें काशी विश्वनाथ मंदिर भी शामिल है। अंग्रेज़ो के राज में वाराणसी को एक नया राज्य बना दिया गया थाए जिसकी राजधानी रामनगर थी। 

The post भारत की धार्मिक राजधानी वाराणसी के बारे में 8 तथ्य appeared first on Brain Berries.



from Brain Berries https://ift.tt/32rxYTZ
via World News

No comments:

Post a Comment