Tuesday 10 March 2020

मोदी जी की 8 विशेषताएं जो उन्हें वैश्विक रूप से श्रेष्ठ बनाती हैं

मोदी जी वैश्विक परिदृश्य में अपनी विनम्रता, कुशल नेतृत्व क्षमता, मजबूत विदेश नीति, वक्तृता शैली, फिटनेश के प्रति सतर्कता के कारण अत्यधिक मजबूती से स्थापित होते जा रहे हैं ।

असाधारण वक्तृत्व शैली

उनकी असाधारण वक्तृता शैली उन्हें औरों से अलग करती हैं । अपने शानदार भाषणों से वे लोंगो को अपना मुरीद बना लेते हैं । देश के विकास, प्रगति व अन्य मुद्दों पर वे जितनी सुस्पष्टता से व मजबूती से अपनी बातों को रखते हैं । वह अपने आप मे बेजोड़ है । वे सुनने वालों पर जादू कर देते हैं ।

अद्भुत निर्णय क्षमता

मोदी जी त्वरित कार्यवाही व निर्णय लेने के लिए भी जाने जाते हैं । उनके वनिस्पत अन्य नेताओं में इस बात का सर्वथा अभाव पाया जाता है । वे अपने लिए गए निर्णयों पर तुरन्त क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करते हैं ।

दूरदर्शिता

उन्होंने भारतीय राजनीति को अपनी दूरदर्शिता से नया आयाम दिया है, उनका विजन बिल्कुल स्पष्ट है । इसीलिए उनको युवा वर्ग अत्यधिक महत्व देता है । उन्होंने लोंगो के अंतर्मन में यह विश्वास पैदा किया है कि उनके नेतृत्व में ही हिंदुस्तान आर्थिक प्रगति के पथ पर बढ़कर सम्पूर्ण दुनिया में अपनी महत्ता स्थापित करेगा ।

The post मोदी जी की 8 विशेषताएं जो उन्हें वैश्विक रूप से श्रेष्ठ बनाती हैं appeared first on Brain Berries.



from Brain Berries https://ift.tt/2TWc8E3
via World News

No comments:

Post a Comment